आज़मगढ़ 29 जून -- देश के महान सांख्यिकीविद और वैज्ञानिक प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को मण्डलीय विकास भवन स्थित डीडीएसटी कार्यालय में मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 15वाॅं सांख्यिकीय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. श्रीवास्तव ने कहा कि विकास योजना बनाने तथा उसे धरातल तक लाने में सांख्यिकी ही नीति निर्माण का मुख्य आधार है। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्य के द्वितीय लक्ष्य भुखमरी से मुक्ति, खाद्य सुरक्षा की प्राप्ति, पोषण की बेहतरी व सतत कृषि को प्रोत्साहन विषय पर अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, राजेन्द्र जायसवाल, विजय गुप्ता द्वारा चर्चा की गयी। कार्यक्रम में लेखाकार रमापति बाबू, वरिष्ठ सहायक संजय यादव सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष महान सांख्यिकीविद और वैज्ञानिक प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस 29 जून को सांख्यिकीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
(प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस- जन्म 29 जून 1893)
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











