संवादाता, राजेश कुमार
हमीरपुर | यूपी के हमीरपुर जिले में अलाव ताप रहे लोगो पर बोलेरो ने कहर बरसाया है जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने आग ताप रहे लोगो को रौंदकर घायल कर दिया है।हादसे में एक कि मौत हुई है 7 गंभीर रूप से घायल है जिसमे दो महिलाएं व 3 बच्चे शामिल है।
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा कछार गांव के पास का है जहाँ ठंड की वजह से लोग अपने घर के बाहर आग के पास बैठे थे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सभी को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और 7 अन्य घायल हुए है जिन्हें एम्बुलेंस ने मौके में पहुँचकर सभी घ्यालों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ घायलों में 2 महिलाएं व 3 बच्चे है जिसमे 2 बच्चों की हालत नाजुक है जिन्हें इलाज के लिए कानपुर किया गया है और पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।