संवाददाता सोनू सेठ
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बाइपास पर स्थित फ्लिपकार्ड के डिलवरी सेंटर में हथियारबंद बदमाशों ने साढ़े 6 लाख लूट की वारदात के मौके से फरार हो गये। सूचना के बाद मौके पर पुलिस घटना की छानबीन के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
वी0ओ0-1- आजमगढ़ जिले के ज्योति निकेतन के समीप फ्लिपकार्ड का डिलेवरी सेंटर है। देर शाम शो रूम बंद होने का समय हो रहा था। इसी दौरान बाइस से चार हथियारबंद बदमाश पहुंचे। कर्मचारियों के अनुसार तीन हेलमेट लगाये हुए थे, जबकि मोफलर बांधे हुए था। चारों ने असलहे के बल पर कर्मचारियों को आतंकित कर कलेक्शन का साढ़े 6 लाख रूपये लेकर मौके से फरार हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुची घटना की छानबीन में जुट गयी है। वही पीड़ितो ने देर रात शहर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है ।