जिला युवा कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

आजमगढ़। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर बुधवार को किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी सचिव मो. आदिल जी का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद एक के बाद एक पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही ठेकमा के उमेश सरोज समेत दस युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।
अपने अभिभावादन से अभिभूत प्रदेश प्रभारी सचिव मो. आदिल ने कहाकि बढ़ रही मंहगाई, बेरोजगारी व जात पात समाज के लिए विष है, जो समाज के लिए घातक है। कांग्रेस पार्टी सभी जात धर्मों के लोगों को जोड़कर रखने में विश्वास करती है।ं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत राय की सराहना करते हुए श्री आदिल ने कहाकि ऐसी ही युवा शक्ति के दम पर आगामी 2022 में अपना परचम लहरायेगी।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पुनीत राय ने कहाकि आम जनता के दिन बहुरने का वादा करने वाले आज पूंजीपतियां के गोद में जा बैठे है और ऐसे लोग आम जनता को धर्म, जाति में बांटकर समाज को बरगलाने का काम कर रहे है। आज देश में मंहगाई चरम पर है और किसान सड़क पर है लेकिन मोदी सरकार लगातार मध्यम वर्ग, किसान, बेरोजगार की समस्याओं को दरकिनार कर रही है। इसके साथ ही श्री राय ने यह भी कहाकि सत्ता के नशे में कोरोना संक्रमण के बीच अपने फायदे को देखते हुए कई प्रांतों में चुनाव सम्पन्न कराकर आम जनता के जान को जोखिम में डालने का काम किया।
श्री राय ने युवाओं से अपील किया कि बेरोजगारी, मंहगाई को खत्म करने का काम केवल कांग्रेस कर सकती हैं। कांग्रेस के हाथों को मजबूत करके देश को मजबूत सरकार देने का काम करें।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नजम शमीम, उपाध्यक्ष शाहिद, युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष शकील आजमी, राहुल मिश्रा, रघुवंश राय, राना खातून, बृजेश, आशीष राय, सोनू पांडेय, शैलेश यादव, प्रदीप यादव, संदीप कपूर, खालिद, शिवम राय, आकाश तिवारी, मोहित कुमार आदि मौजूद  रहे।