आजमगढ़: निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मा0 व्यय प्रेक्षक श्री दिनेश मीणा, श्री चेतन, श्री टी0न्यूडो मारन एवं श्री योगेश चिट्टे कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल पर स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) एवं मिडिया सेंटर का निरिक्षण किया गया।
प्रेस नोट
आजमगढ़ 30 अप्रैल– लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मा0 व्यय प्रेक्षक श्री दिनेश मीणा, श्री चेतन, श्री टी0न्यूडो मारन एवं श्री योगेश चिट्टे कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल पर स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) एवं मिडिया सेंटर का निरिक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मा0 व्यय प्रेक्षकों द्वारा शीफ्टवार तैनात कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इसी के साथ ही उनके द्वारा प्रतिदिन मिडिया सेंटर मे काटे जा रहे समाचार पत्रों की कटिंग का भी अवलोकन किया।
मा0 व्यय प्रेक्षकों द्वारा निर्देशित किया गया कि टीवी पर न्यूज़ चैनल को आधे एक घंटे मे बदल बदल कर अवलोकन करते हुए पेड न्यूज पर ध्यान देते रहे, यदि किसी प्रत्याशी का प्रचार टीवी अथवा समाचार पत्र में दिखाई दे, तो उसको रजिस्टर में दर्ज करते हुए उसकी सूचना नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायें। मा0 प्रेक्षकों ने कहा कि पेड न्यूज से संबंधित कोई सूचना नही है तो उसकी सूचना प्रतिदिन निर्धारित फार्मेट में निल करके भेजा जाए।
इसी के साथ ही मा0 व्यय प्रेक्षकों द्वारा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। मा0 प्रेक्षक द्वारा सी-विजिल ऐप पर कितने शिकायतें आयी, कितने का निस्तारण किया गया एवं कितनी शिकायतें निर्वाचन से संबंधित थी एवं कितनी शिकायतें अन्य प्रकार की थी, आदि के बारे में पूछा गया। उनके द्वारा जानकारी ली गयी कि कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर कितने शिकायतें आयी, कितने का निस्तारण किया तथा इस पर किस प्रकार की शिकायतें आती हैं। मा0 व्यय प्रेक्षकों द्वारा यह भी जानकारी ली गयी कि एफएसटी एवं एसएसटी की मॉनिटरिंग किस प्रकार की जाती है एवं किस प्रकार लोकेशन की जांच करते हैं। सोशल मीडिया-फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि की किस प्रकार मॉनिटरिंग की जाती है तथा इस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण किस प्रकार किया जाता है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एमसीएमसी श्री अनुराग श्रीवास्तव, सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी श्री अशोक कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-30.04.2024——–