वसीम अहमद की जगह क्षेत्र के का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश करेंगी शमा वसीम

आजमगढ़

गोपालपुर से विधायक रहे पूर्व मंत्री वसीम अहमद की पत्नी शमा वसीम की क्षेत्र में सक्रियता लोगों से मुलाकात करना और लोगों द्वारा उनको जिस तरह से हाथों हाथ लिया जा रहा था
इससे यह बात साबित हो रही थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह शायद वसीम अहमद की जगह क्षेत्र के का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश करेंगी आज इस बात को और बल मिला की जब हुआ अपने पुत्र वसीम अहमद के घनिष्ठ सहयोगी अनीस अहमद के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की सोशल मीडिया पर यह फोटो जैसे ही वायरल हुआ फिर यह बात तेजी से चर्चा में आ रही है कि शमा वसीम गोपालपुर से वसीम अहमद का विकल्प हो सकती हैं