प्रसपा लोहिया के बूथ प्रभारियों की हुई बैठक, किसानों की समस्याओं पर हुआ मंथन

प्रकाशनार्थ
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के बूथ प्रभारियों  की बैठक सठियांव स्थित रामसुमेर कालेज के परिसर में रविवार को देरशाम सम्पन्न हुई। अध्यक्षता सामू यादव व संचालन लालचन्द यादव बाबूजी ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने प्रदेश सरकार जिले के गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान न करके भेदभाव कर रही है। गन्ना का मूल्य भुगतान न होने के कारण किसान परेशान है, जिसका परिणाम आगामी फसल पर भी पड़ेगा। सरकार हम मोर्चे पर फेल है, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त हो चुकी है। पूरे प्रदेश में प्रशासनिक आराजकता का माहौल है। किसान की समस्याओं को अधिकारी अनसुना कर कर रहे है और चारों तरफ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। प्रसपा लोहिया भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द सड़क पर उतरेगी। सरकार की गलत नीतियों के कारण डीजल, पेट्रोल व मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिसकी मार आम जनता पर पड़ रही है।
लालचन्द यादव बाबू जी ने कहाकि पूरे देश में आराजकता का माहौल है जो ब्रिटिश सरकार को भी पीछे छोड़ रही है। आगामी विधान सभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
बैठक में ओमप्रकाश यादव विधानसभा मुबारकपुर, बालचन्द्र चौहान प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ, दलसिंगार यादव पूर्व महाप्रधान, प्रदीप कुमार यादव उर्फ गुड्डू, अजीत यादव, छोटू यादव, साधू यादव, कैलाश यादव, विजय चौहान, सामू यादव, श्रवण मौर्य, केदार चौहान, सुरेन्द्र, सुरई, अरूण कुमार यादव, दीपक राजभर, बृजेश यादव, नन्दलाल, मुमताज अहमद, असरार, धर्मेन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे।