संवाददाता,महताब आलम
गाजीपुर ज़िले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर जहां पिता की मौत हो गई वहीं सीआरपीएफ में तैनात पुत्र घायल हो गया जिसका अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आज सुबह नलकूप ऑपरेटर 58 वर्षीय केशव प्रसाद सिंह यादव और उनके 27 वर्षीय पुत्र श्री कृष्ण यादव अपने घर के बाहर अलाव ताप रहे थे तभी ताड़ीघाट-बारा रोड पर एक ट्रक की चपेट में आ गये।दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पिता केशव प्रसाद सिंह यादव की मौत हो गई और श्रीकृष्ण यादव का इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट के बाद घर के बाहर टकराता ट्रक हुआ एक गड्ढे में जाकर फंस गया। ट्रक के घर में टक्कर मारने से घर को भी क्षति पहुंची है।फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।