प्रियंका ने बॉलीवुड के सभी सितारों को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के रिकॉर्ड में पछाड़ दिया

प्रियंका चोपड़ा जोनस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट 2021 में प्रियंका का नाम शुमार है. वहीं, इस बीच उनके नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. देसी गर्ल ऐसी पहली एशियन एक्टर बन गई हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 65.3 मिलियन (6 करोड़ से अधिक) सोशल मीडिया यूजर्स फॉलो करते हैं. प्रियंका ने बॉलीवुड के सभी सितारों को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के रिकॉर्ड में पछाड़ दिया है. वहीं, टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस शगुफ्ता अली, पिछले 4 सालों से बीमार हैं और इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. उन्होंने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोशिएशन (CINTAA) भी उनकी सपोर्ट में आगे आई है. एक्ट्रेस को इस बात का आश्वासन दिया गया है कि उनकी तरफ से एक्ट्रेस को पूरी मदद मिलेगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस को नीना गुप्ता, साराभाई वर्सेज साराभाई की साथी सुमित राघवन और सावधान इंडिया के होस्ट सुशांत सिंह ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं.