थाना प्रभारी निरीक्षकों के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित की वर्चुअल मीटिंग

आजमगढ़ 07 जुलाई– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार दिनांक 06 जुलाई 2021 को अपर जिला जज-प्रथम की अध्यक्षता में तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आजमगढ़ व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ की उपस्थिति में जिले के सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गयी।
मीटिंग में अपर जिला जज-प्रथम (श्री शिवचन्द) ने सभी थाने के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने यहाँ भेजी गयी नोटिसों का समय से पर्याप्त तामिला कराकर न्यायालय को दो दिवस के अन्दर सूचित करना सुनिश्चित करें। मीटिंग में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार सरोज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री अनिता ने थानाध्यक्षयों को न्यायालय की नोटिसों की संख्या के बारे में बताया तथा निर्देशित किया कि वे ससमय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिका तामिल कराकर न्यायालय को सूचित करें।