माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत इस दिन दिया जाएगा पुरस्कार

आजमगढ़ 07 जुलाई– परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़, राजेन्द्र प्रसाद ने अवगत कराया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सौजन्य से माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला पुरस्कार योजना हेतु आजमगढ़ मण्डल के जनपदों से माटीकला/ कुम्हारी कला में कार्यरत परम्परागत कारीगरों/उद्यमियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस योजना अन्तर्गत मण्डल स्तर पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम दिनांक 16 जुलाई 2021 को पूवान्ह 9ः30 से सायं 5ः00 बजे तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय आजमगढ़ में आयोजित किया गया है। जिसमें चयन कमेटी द्वारा चयनित कारीगरों को प्रथम पुरस्कार रू0 15000, द्वितीय पुरस्कार रू0 12000 एवं तृतीय पुरस्कार रू0 10000, पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी आजमगढ़ सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।