आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्त्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेश नेतृत्व के अह्वान पर पखवारा कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मुबारकपुर में स्थित रामलीला मैदान में पखवारे के अंतिम दिन जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताआें को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्री मिश्र ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि रोपण करने से ज्यादा पौधा को देखभाल करना जरूरी है। श्री मिश्र ने आगे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की, अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वो 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े… वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्य हो गयी थी। उनके सपनों को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है जिसके लिए समूचा देश प्रधानमंत्री का ऋणी है। विभा बरनवाल ने बताया है कि स्थानीय कार्यकर्ताआें द्वारा पूरे पखवारे में 30 हजार पौधे रोपित किये है।
इस मौके पर जिला मंत्री विभा बरनवाल, सुदामा, अरूण सिह साधू, हलधर दुबे, गोपाल जायसवाल, विवेक, राजू गोंड, विशाल जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, अतुल जायसवाल, राहुल जायसवाल आदि मौजूद रहे।