आजमगढ़। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ ब्लाक प्रमुख के चुनाव में ब्लाक-सठियॉव से श्रीमती श्वेता यादव पुत्रबधु चन्द्रदेव राम यादव ’’करैली’’ व ब्लाक-हरैया से श्रीमती सारिका पटेल पत्नी रामअचल सिंह को प्रत्याशी अधिकृत करती है।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि ब्लाक-रानी की सराय में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, महराजगंज में राकेश यादव एम0एल0सी0, बिलरियागंज में विधायक नफीस अहमद, अतरौलिया विधायक डा0संग्राम यादव, कोयलसा पूर्व प्रमुख वर्मन यादव, अहरौला पूर्व मंत्री डा0रामदुलार राजभर, तरवां विधायक कल्पनाथ पासवान व पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, मेंहनगर पूर्व एम0एल0सी0 कमला प्रसाद यादव, मार्टीनगंज पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, मुहम्मदपुर पूर्व विधायक बेचई सरोज, फूलपुर पूर्व सांसद रामाकांत यादव, पवई पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, तहबरपुर विधायक आलमबदी, जहानागंज पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, सठियॉव पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव ’’करैली’’ तथा हरैया में पूर्व प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल व पूर्व प्रमुख चन्द्रशेखर यादव ब्लाक प्रमुख चुनावों में प्रभारी रहेंगे। उक्त प्रभारीगण पर्चा दाखिला व मतदान तक क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











