संवाददाता,ओम चन्द शर्मा
कर्नलगंज थाना के रेरूवा गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है…यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या गला रेतकर कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। कानपुर के रहना वाला प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रेरूवा गांव आया हुआ था। जब इसकी भनक प्रेमिका के पति को हुई तो वह प्रेमी को सुनसान जगह पर ले जाकर धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। और शव को पास ही एक कुएं में फेंक दिया। जब सुबह ग्रामीणों ने कुएं के पास खून व कुएं में लाश को देखा तो इसकी सूचना ग्रमीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस ने जब शव की पहचान कर महिला के पति कड़ाई से पूछताछ की मामला खुल कर सामने आ गया। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और वैधानिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।