आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक शुक्रवार बेलइसा स्थित बाबा विश्वनाथ डिग्री कालेज में सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ माननीय धनश्याम चन्द खरवार व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मा हरिश्चन्द्र गौतम जी, मा डा मदन रामजी, डा हरिराम भास्कर, सुशील सिंह, अरविन्द कुमार, आजाद विधायक अरिमर्दन आजाद, अरूण पाठक, नीलम कुशवाहा, लक्षिराम, विजय कुमार, अश्वनी सिकन्दर कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख रमेश यादव, डा संजय वर्मा मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा मंडल दल नेता माननीय शाह आलम जी व संचालन विनोद चौहान ने किया।
मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ माननीय धनश्याम चन्द खरवार ने कहा कि पूर्व विधायक हाफिज इरसाद जी के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समय से बूथ का गठन करके बसपाजन सर्वसमाज में भाईचारा बनाये साथ ही साथ भाजपा की सरकार से जनता त्रस्त है। महंगाई, भ्रष्टाचार, लूट, बलात्कार, चोरी, छिनैती, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। जिससे आगामी 2022 बहुजन समाज पार्टी की 5वीं बार सरकार की निश्चित ही बनेगी।
अध्यक्षीय संबोधन को संबोधित करते हुए विधायक मंडल दल नेता माननीय शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि भाजपा देश की 80 प्रतिशत जनता को गुलाम बनाना चाहती है। जिससे सर्वसमाज को पता चल गया है कि भाजपा झूठा वादा करके जनता को अब तक गुमराह में डाल रही है, अब जनता भाजपा की करनी और कथनी के भेद से अच्छी तरह रूबरू हो चुकी है। विधायक श्री जमाली ने कहा कि सर्वसमाज की सच्ची हितैषी बहुजन समाज पार्टी है और आगामी 2022 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बननी निश्चित बनेगी।
पूर्व विधायक हाफिज इरसाद ने कहा कि आज मैं अपने घर में आकर सुकून महसूस कर रहा हूं। जो बहुजन समाज पार्टी में सम्मान है वह सम्मान किसी अन्य दल में नहीं है। भाजपा के साथ सपा सरकार में गुण्डागर्दी चरम सीमा पर रही है। अगर गुण्डागर्दी को किसी ने बढ़ाया है तो वह समाजवादी पार्टी है, इसलिए दमदारी से पार्टी को मजबूत करें और आने वाला 2022 बहुजन समाज पार्टी का होगा।
बैठक में चेतई राम, सुनील कुमार, अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार, सुवाष राम, डा हरिराम भास्कर, रामजी सरोज, राजकुमार, जगदीश गुप्ता, राशिद, डा अमरनाथ बौद्ध, संतोष, शाकिर प्रधान, मुस्तनी फराही, रामवृक्ष, राजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, संजीव मौर्या, जयराम चौहान, चन्द्र प्रकाश भारती, अब्दुल्ला, अरूण मिश्रा, डा राजाराम राजभर आदि समेत जिले के सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष, जिला कमेटी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।