आजमगढ़ 24 जुलाई– आज “प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह“ के तृतीय दिन जनपद आजमगढ़ के प्रदूषण जॉच केन्द्रो की जॉच परिवहन विभाग आजमगढ़ के अधिकारियों द्वारा की गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सन्तोष कुमार सिंह एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पवन कुमार सोनकर द्वारा नगर के सिधारी, नरौली क्षेत्र में स्थित प्रदूषण जॉच केन्द्रो की जॉच किया गया। सम्भागीय/उप सम्भागीय कार्यालय के नजदीक हरबंशपुर क्षेत्र में स्थित प्रदूषण जाँच केन्द्रो की जॉच सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव के द्वारा की गयी।
जॉच के समय 02 प्रदूषण जाँच केन्द्र बन्द पाये गये। 02 प्रदूषण जॉच केन्द्र खुले थे, परन्तु उनके यहाँ स्थापित मशीन सही ढंग से कार्य नहीं कर रही थी। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रदूषण जॉच केन्द्रों की जॉच यात्रीकर/मालकर अधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा द्वारा की गयी। उपरोक्त के पश्चात् प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा वाहनों की चेकिंग प्रदूषण मानक के सन्दर्भ में की गयी।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सन्तोष कुमार सिंह द्वारा 72 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 07 वाहनों का मानक के अनुरुप नहीं होने पर चालान किया गया। यात्रीकर/मालकर अधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा द्वारा 90 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 12 वाहनों का मानक के अनुरुप नहीं होने पर चालान किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिन सीट बेल्ट/हेल्मेट की चेंकिग एवं कोविड-19 हेतु जागरुकता के सम्बन्ध में सदभावना चेंकिग की जायेगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











