सोनू सेठ || आजमगढ़
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र, दलसिंगार में राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान का शुभारम्भ किया जहाँ बच्चों को 100 एमजी, अल्बेन्डाजोल 400 एमजी की गोली खिलाकर किया गया। राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान 16 फरवरी 2020 से 26 फरवरी 2020 तक चलाया जायेगा।
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला 02 फरवरी से प्रत्येक रविवार को आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में मरीजों की खुन की जांच, ब्लडग्रुप, शुगर, बीपी, हीमोग्लोबीन, गर्भवती महिलाओं की जांच व प्राथमिक उपचार की सभी दवाएं दी जाती है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके मिश्रा सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे