आजमगढ़ | साइबर विशेषज्ञ अमित दुबे, व खुशबू जैन ने पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी

सोनू सेठ |आजमगढ़ |

आज़मगढ़ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में साइबर सुरक्षा संबंधित सेमिनार आयोजित की गई है। जिसमें खुशबू जैन साइबर लॉयर सुप्रीम कोर्ट एवं रूट 60 के अमित दुबे जी द्वारा सेमिनार को संबोधित किया गया जिसमें महिला व पुरुष पुलिस कर्मी शामिल हुए इस वर्कशॉप में देश के प्रख्यात साइबर विशेषज्ञ अमित दुबे, चीफ मेंटर, रूट64 फाउंडेशन व खुशबू जैन अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट जिले के पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे है पुलिस अधिक्षक ने बताया कि पुलिस कर्मियों को इस बात की ट्रेनिंग दी गयी की कैसे साइबर क्राइम को हल किया जाय ब बदमाशों को पकड़ा जाय इसी लिए अमित दुबे व ख़ुशबू जैन को दिल्ली से बुलाया गया था इस ट्रेनिंग का फ़ेसबुक पर लाइब प्रसारण भी कराया गया
वही दिल्ली से आए अमित दुबे ने बताया कि यह प्रोग्राम भारत वर्ष के हर ग्रामीण एरिया के जनपदो में हो रहा है जिससे पुलिस कर्मी साइबर क्राइम को रोक सके व क्राइम इन्वेस्टिगेशन को कर सके
सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता ख़ुशबू जैन ने बताया कि पुलिस कर्मियों को आधुनिक टेक्नोलोजी ,एलेक्ट्रोनिक सेरविलेंस के माध्यम से क्राइम को कैसे कंट्रोल करना है उसकी जानकारी पुलिस कर्मियों को दी गयी