आजमगढ़। युवाओं को रोजगार देने की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इंडिया के तहत समेदा स्थित ओंकार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर आगामी 11 अगस्त 2021 को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रबंधक तुषार सिंह ने बताया कि उक्त रोजगार शिविर में विभिन्न नामचीन कंपनियों द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई उर्त्तीण छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में कार्य करने हेतु साक्षात्कार किया जायेगा। श्री सिंह ने इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील किया कि उक्त साक्षात्कार शिविर का लाभ उठाकर स्किल इंडिया योजना का लाभ उठाये।