विज्ञापन वर्ष 2021 की प्रवक्ता संवर्ग की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 अगस्त 2021 को

आजमगढ़ 12 अगस्त- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि विज्ञापन वर्ष 2021 की प्रवक्ता संवर्ग की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 अगस्त 2021 को प्रथम पाली पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित 11 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02.30 बजे से 01.30 बजे तक निर्धारित 17 परीक्षा केन्द्रो पर तथा दिनांक 18 अगस्त 2021 को प्रथम पाली पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित 11 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे तक निर्धारित 08 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, प्रति 2-3 परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं एक पर्यवेक्षक तैनात किया गया है।
उन्होने बताया कि उक्त निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति व विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने हेतु उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सगड़ी धीरज कुमार श्रीवास्तव, उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज, उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर, उप जिला मजिस्ट्रेट मार्टीनगंज, प्राचार्य डायट अमरनाथ राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद, उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर तथा सहायक महा निरीक्षक स्टाम्प मुकेश कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गयी है। इसी के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक एवं एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 13 अगस्त 2021 को मध्यान्ह 12.00 बजे जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक उक्त बैठक में उपस्थित होंगे तथा बैंठक के बाद अपने केन्द्र का भ्रमण करेगें।
उन्होने कहा कि सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट/सचल दल दिनांक 17 अगस्त 2021 एवं 18 अगस्त 2021 को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/नोडल अधिकारी की देख-रेख में प्रथम पाली हेतु प्रातः 06ः00 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु पूर्वान्ह 11.00 बजे कोषागार से परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्नपत्र/गोपनीय सामग्री प्राप्त करेगें एवं अपने परीक्षा केन्द्र पर सामग्री प्राप्त कराकर अपने ही आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें तथा प्रत्येक पालीवार परीक्षा समाप्ति के उपरान्त अपनी देख-रेख में उत्तर प्रत्रक के बण्डल एवं अन्य शील्ड पैकेट को कोषागार में केन्द्र व्यवस्थापक अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि द्वारा जमा कराना सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र पर एक दिन पूर्व दिनांक 16 अगस्त 2021 को पहुंचकर वहां बैठक व्यवस्था, स्वच्छता तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की पूर्व में ही पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। परीक्षा तिथि 17 अगस्त 2021 एवं 18 अगस्त 2021 को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 07ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचकर अपने स्तर से कक्ष निरीक्षकों की कक्षावार तैनाती करते हुए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं0 05462-246419 पर अवगत कराना सुनिश्चित करेगें। स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपनी देख-रेख में शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पादित करायेंगे। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरान्त इसकी सूचना परीक्षा समिति के सदस्य सचिव (जिला विद्यालय निरीक्षक) को दी जायेगी। उन्होने समस्त पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर पहुचंकर बैठक व्यवस्था स्वच्छता एवं सुरक्षा आदि व्यवस्था की पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगें तथा परीक्षा भवन के सभी कक्ष परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व खुल जाए तथा उनकी पूर्ण सफाई विजली एवं पेय जल की व्यवस्था हो जाय। दिनांक 16 अगस्त 2021 (परीक्षा के एक दिन पूर्व) आप भी केन्द्र-व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैयारी बैठक में उपस्थित रहेगें तथा परीक्षा केन्द्र पर एक दिन पूर्व पहुँचकर वहां अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 24 या इसके गुणांक में ही अभ्यर्थी बैठाये जायेगें। समुचित व्यवस्था न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक/संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ से सम्पर्क कर उसे पूर्ण किया जाय। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा कक्ष का बराबर निरीक्षण किया जायेगा तथा ये परीक्षा नकल विहीन, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न होने का बराबर अनुश्रवण करते रहेंगे। यदि कहीं कोई समस्या आती है तो केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर उसका समाधान करायेंगे। परीक्षा के प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, कोई अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा भवन नहीं छोड़ेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापक नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें तथा सुनिश्चित करेगें कि दिनांक 16 अगस्त 2021 को 12ः00 बजे दिन में पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं वाह्य कक्ष-निरीक्षक के साथ तैयारी बैठक में उपस्थित रहकर परीक्षा हेतु आवश्यक सवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-12-08-2021—–