आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तपस्या सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान द्वारा नगर के राहुल प्रेक्षागृह में एक शाम देश के नाम, जश्न-ए-आज़ादी एवं कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का स्वागत करते हुए संस्था अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम स्तुति से हुई इसके बाद हरियाणवी और राजस्थानी नृत्य ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए हमारे समाज के बीच के लोग ही आगे आकर अपने जीवन को हंसते हंसते कुर्बान कर दिये। आज ऐसे वीर शहीद रणबांकुरों को याद करने वाले आयोजकगण समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं, इस कड़ी में आजमगढ़ का भी गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रहित में नशामुक्ति की तरफ आमजन बढे़ और प्रकृति को संजोने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये। एसपी ने आगे कहा कि कोरोना काल ने हमें आक्सीजन की कीमत बतायी है इसके लिए हमें अभी से ही पर्यावरण संयोजन हेतु बड़े कदम उठाने होंगे, इस कार्य के लिए मेरी जहां आवश्यकता होगी मैं सदैव खड़ा रहूंगा।
इसके बाद संस्था द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान हेतु एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, डा एके मिश्रा, प्रोफेसर आरपी शर्मा, डा अनूप सिंह, डा अमित सिंह, डा दीपक पांडेय, डा सुधीर जायसवाल, डा तौशित कुमार राय, डा मनीष त्रिपाठी, डा अली हसन, डा गायत्री कुमारी एमएस अग्रवाल को सम्मानित किया गया वहीं समाज के लिए तत्पर रहने वाले भारत रक्षा दल, प्रयास, सेवा भारती, गांधीगिरी टीम संगठन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विशेष कार्य करने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व सुनील कुमार मौर्या को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ से आये राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुतकर शिव तांडव व ठुमरी पर कथक नृत्य पर जमकर वाहवाही लूटी।
आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह व सचिव अभिषेक राय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय का भारत पर्व है, इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लिए प्राणों की आहुति देने वालों को नमन करना ही नहीं बल्कि अपनी वर्तमान और आगामी पीढ़ियों में भी इस जज्बे को जगाये रखना है।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डा डीपी तिवारी, मनन पांडेय, किशन गुप्ता, मीनू यादव, कंचन मौर्य, आदित्य शर्मा, विशाल यादव, अंशु साहनी, आशीष सिंह, सौरभ सिंह, साक्षी पांडेय, सत्यम, सुनील, विशाल, अंकुर, जलज उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











