जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी जारी

आजमगढ़ 19 अगस्त– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश की जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन, (यदि मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो), कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।
उक्त के क्रम मे जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश दिया है। जिसके अन्तर्गत 27 अगस्त 2021 (पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक) को नामांकन की तिथि, 27 अगस्त 2021 (अपरान्ह 04ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) को नामांकन पत्रों की जांच, 31 अगस्त 2021 (पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक) उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि, 03 सितम्बर 2021 (पूर्वान्ह 08ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक) मतदान की तिथि तथा 03 सितम्बर 2021 (अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है।
उन्होने कहा कि नामांकन पत्रों की बिक्री (प्रपत्र-2) दिनांक 18 अगस्त 2021 से लेकर दिनांक 27 अगस्त 2021 तक पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे के बीच जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) आजमगढ़ कार्यालय द्वारा की जायेगी। उक्त निर्वाचन उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली, 2008 के अनुसार सम्पन्न होगा। यह निर्वाचन गुप्त मतदान द्वारा होगा। नामांकन से मतगणना तक की प्रक्रिया जिला पंचायत नेहरू हाल, आजमगढ़ में सम्पन्न होगी तथा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) द्वारा परिणाम की घोषणा उसी स्थान पर की जाएगी। उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहने एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली- 2008 के नियम-5 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी, सदस्य जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन-2021, ने़ उक्त निर्वाचन को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख राजस्व अधिकारी हरिशंकर (मो0न0-9454417923) एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुरेश चन्द जायसवाल (मो0नं0 9452225225) को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है तथा आदेशित किया है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त कार्यवाही समय से सुनिश्चित करायें। उक्त निर्वाचन में नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, मतदान एवं मतगणना से सम्बन्धित सभी कार्यवाही जिला पंचायत नेहरू हाल सभाकक्ष, आजमगढ़ में सम्पन्न करायी जायेगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी, इस निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगा सकते है, जिन्हें वह आवश्यक समझें।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-19-08-2021—–