थाना कपसेठी पुलिस द्वारा चोरों के गैंग के सदस्य साजिद व नुमान को गिरफ्तार किया गया

थाना कपसेठी पुलिस द्वारा चोरों के गैंग के सदस्य साजिद व नुमान को गिरफ्तार किया गया, कब्जे 41 अदद मोबाईल चोरी का व 2000 रूपये बरामद।

दिनाँक 12.08.2021 को थाना कपसेठी क्षेत्र के अन्तर्गत मोबाईल के दुकान का ताला व शटर तोड़कर मोबाईल चोरी हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/2021 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात के अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 21.08.2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी के नेतृत्व में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त साजिद उर्फ व मल्लू सईद व नुमान को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से उक्त मुकदमें में चोरी हुई 41 अदद मोबाईल व 2000 रुपये बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. साजिद उर्फ मल्लू पुत्र सईद निवासी फारूकी नगर बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र लगभग 28 वर्ष
  2. नुमान पुत्र रमजान निवासी माली टोला थाना सादात गाजीपुर
    बरामदगी-
    • चोरी की हुई 41 अदद मोबाइल फोन
    • 2000 रुपये
    आपराधिक इतिहास-
    A. अभियुक्त साजिद उर्फ मल्लू का आपराधिक इतिहास
  3. मु0अ0सं0-163/20 धारा 457,380 भादवि थाना जंसा वाराणसी ग्रामीण।
  4. मु0असं0 601/20 धारा 457,380 भादवि थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
  5. मु0अ0सं0 128/21 धारा 457,380,411 भादवि थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामीण।
    B. अभियुक्त नुमान का आपराधिक इतिहास-
  6. मु0अ0सं0 128/21 धारा 457,380,411 भादवि थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामीण
    पुलिस टीम का विवरण–
    उ0नि0 मनीष कुमार मिश्र, हे0का0 भागीचन्द प्रसाद,का0 धनंजय सिंह, का0 आशीष कुमार सिंह, का0 तेजबहादुर यादव।