पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा रोक थाम जुर्म जरायम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह मय हमराहीयान के थाना हाजा से देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायन में फरिहा बूथ पर चेकिंग संदिंग्ध वाहन/व्यक्ति किया जा रहा था कि कुछ ही समय में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार मय हमराहीयान के फरिहा बूथ पर आ गये तथा सभी पुलिसकर्मी अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में आपस में वार्ता कर रहे थे की तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि साहब एक व्यक्ति चोरी की ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार से मुहम्मदपुर की तरफ से आने वाला है मुखबिर खास की बात पर विश्वास करके मय मुखबिर के पुलिस टीम मुहम्मदपुर रोड पर मुखबिर खास द्वारा बतायी गयी स्विफ्ट कार का इंतजार करने लगे फिर कुछ ही देर बाद एक ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार मुहम्मदपुर की तरफ से आती दिखाई दी जिसे ईशारा करके स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवाया गया। कार में बैठे चालक को कार से बाहर निकलने को कहा गया तो कार में बैठा चालक कार से बाहर आ गया। जिससे नियमानुसार नाम पता पूछते हुये उसकी जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम अख्तर मोमिन पुत्र अब्बास निवासी ग्राम जिऊली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ व हाल पता मकान नं0 39 हमालवाड़ा कारीवली रोड भिवंडी थाना वाड़वा जिला थाणे(महाराष्ट्र) बताया तथा जामा तलाशी से एक अदद मोबाईल MI बरंग सफेद काला मल्टीमीडिया तथा एक अदद 100 रुपये का नोट बरामद हुआ । स्विफ्ट डिजायर कार के कागजात अख्तर मोमिन उपरोक्त से तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहा तथा इससे उक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई तो इसने बताया कि अब्दुल्लाह पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ जो कि मेरा मित्र है तथा यह कार चोरी की है जो मुझे उसने ही लाकर दी थी तथा हम दोनों मिलकर इस गाड़ी को भाड़े पर चलाते है और उससे मिलने वाले पैसे से परिवार का पेट पालते इसके उपरान्त कार के इंजन नं0 व चेसिस नं0 को देखकर भी सत्यापन किया गया तो पाया कि कार के इंजन नं0 व चेसिस नं0 घिसे हुये है जो कि दिखाई नहीं पड़ रहे है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अख्तर मोमिन व उसके मित्र अब्दुल्लाह द्वारा उक्त चोरी की कार पर कूटरचित नं0 प्लेटनं0 UP16Z9442 लगाकर तथा इंजन नं0 व चेसिस नं0 को घिसकर उपरोक्त स्विफ्ट डिजायर कार को प्रयोग में लाया जा रहा है। जिससे अभियुक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध करात हुये समय करीब 19.50 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय चालान किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0- 155/21 धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
अख्तर मोमिन पुत्र अब्बास निवासी ग्राम जिऊली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ व हाल पता मकान नं0 39 हमालवाड़ा कारीवली रोड भिवंडी थाना वाड़वा जिला थाणे (महाराष्ट्र)
बरामदगी-
चोरी की कारकूटरचित नं0 प्लेटनं0 UP16Z9442 , एक अदद मोबाईल व 100 रुपये का नोट
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्र0नि0 शिवशंकर सिंह मय हमराहीयान थाना निजामाबाद, आजमगढ़
- व0उ0नि0 आकाश कुमार थाना निजामाबाद, आजमगढ़
- स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार आजमगढ़
- उ0नि0 तारकेश्वर राय (स्वाट टीम)
- हे0का0 दिलीप कुमार पाठक(स्वाट टीम)
- हे0का0 औरंगजेब खान (स्वाट टीम)
- का0 रंजीत सिंह(स्वाट टीम)
- का0 अमित(स्वाट टीम)