महाराजगंज:  नक़ल विहीन बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी

संवाददाता, संदीप निगम, महराजगंज

महाराजगंज में हो रहे यूपी बोर्ड एग्जाम नकलविहीन कराने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस लिया है इसको लेकर महराजगंज जिले में भी तैयारी पूरी कर ली गई है । जिले के 98 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जायेगी और जिले में पहली बार वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है जिससे समस्त 98 सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जिससे हर एक गतिविधियों पर नज़र रखा जा सकेगा । केंद्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती भी की जायेगी । जिलाधिकारी ने बताया कि चार सेंटर संवेदनशील है जिसको लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है बाकि जगहों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है । वही इस बार हाईस्कूल में 41171 छात्र और इंटरमीडिएट में कुल 32397 छात्र परीक्षा देंगे ।