बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

आजमगढ़। ऑप्टिकल फाइबर केबल और मोबाइल बीटीएस टावरों के निजी हाथो मे बेचे जाने का पूरजोर विरोध करते हुए बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला सचिव आनंद कुमार िंसंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ भोजन अवकाश के दौरान जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया।
जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर केबल और मोबाइल बीटीएस टावरों को प्राइवेट कंपनी के हाथो में बेचने जा रही है। जिसका परिणाम होगा कि जो उपभोक्ता कम दरों पर कॉलिंग व इंटरनेट सुविधा ले रहे है वह समाप्त हो जायेगा और नतीजा होगा कि फोन दरों का दोगुना चार गुना टैरिफ हो जायेगा। जबकि पूरे संसाधन होने के बावजूद बीएसएनएल का उत्थान करके जनता को सस्ते दर पर सुविधाएं मुहैया कराया जाना चाहिए। श्री सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार सभी सरकारी संस्थानों को धीरे धीरे बेच देंगी, जो हम कर्मचारियों के हित में नहीं है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रशांत कुमार यादव, सुनील चौहान, मुन्नी लाल यादव, वैष्णो सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, अब्दुल हन्नान, रामाशीष यादव, किस्मत देवी,  तौफीक आलम, अजय राय, परमेश्वर शाह, अविनाश मौर्य, माता प्रसाद यादव,  संतोष सिंह, हरिकेश यादव, शिव शंकर मौर्य आदि मौजूद रहे।