बहराइच: अपनी ही ज़मींन पर मकान बनाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर है महिला

मोहम्मद आमिर | बहराइच

बहराइच के थाना दरगाह इलाके में दबंगों के आगे पुलिस भी नतमस्तक दिखाई दे रही है एक महिला अपनी ही ज़मींन पर मकान बनाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर है हालात ये है की पुलिस की मौजूदगी में विपक्षी महिलायें पीड़िता का निर्माणाधीन मकान गिराती रही लेकिन पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही यही नहीं पुलिस ने उल्टा पीड़ित महिला का ही 151 में चालान काट दिया. अब पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए इन्साफ की मांग की है.मामला थाना दरगाह इलाके के इमामगंज का है जहाँ की रहने वाली महिला के पास ज़मीन के सभी कागज़ात मौजूद होने के बावजूद दबंगों रोका जा रहा है

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot