पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा व कारतूस, एक नाजायज चाकू, चोरी एक मोटरसाईकिल एवं पीली धातु की गुल्ली व रुपये बरामद-
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोपागंज पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 03.09.21 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर अतरारी पुल के पहले बंधा मोड़ के पास हुयी पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिरों को पकड़कर उनके कब्जे से एक तमंचा व एक-एक जिंदा/खोखा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा व एक-एक जिंदा/खोखा कारतूस 32 बोर, एक नाजायज चाकू, चोरी की एक मोटरसाईकिल डिस्कवर बिना नंबर, एक अदद गुल्ली पीली धातु व 14 हजार रुपये बरामद किया गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम क्रमशः जयराम चौहान पुत्र विश्वनाथ निवासी पटखौली थाना सुखपुरा जनपद बलिया, संतोष सोनी पुत्र गोविंद व आशोक कुमार पुत्र गोविंद वर्मा निवासीगण जीराबस्ती थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया गया।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग बैंको के अंदर व बाहर रेकी करते हैं कि कौन व्यक्ति ज्यादा पैसा निकाला है फिर उसी के आगे पीछे होकर हममें से एक आदमी मौका देखकर गुल्ली आगे गिरा देता है फिर हमीं लोगों मे से एक आदमी गुल्ली उठा लेता है, हम लोग उस व्यक्ति को अपने जाल में फंसाते हैं यदि आदमी फंस जाता है तो जो पैसा मिलता है उसको सोने की गुल्ली बताकर अच्छे दामों में बेंच देते हैं तथा जो लोग मोटरसाईकिलों की डिग्गियों में पैसा रखते हैं उनका पीछा करके जहां वो लोग रुकते हैं, मौका देखकर उनकी डिग्गी से पैसा निकाल लेते हैं। यह काम हम लोग जनपद बलिया मे करते थे, लोग जानने लगे तो वहां छोड़कर दूसरे जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, गाजीपुर तथा अन्य जिलों में अपने काम को अंजाम देते हैं। बरामद रुपयों के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया कि यह वही रुपये हैं जो हम लोगो ने 02 माह पूर्व मझवारा मोड़ पर एक्सिस बैंक के सामने से एक मो0सा0 की डिग्गी से एक लाख रुपये व करीब एक माह पूर्व कोपागंज क्षेत्र के बीआरसी खुंखुदवा से एक मो0सा0 की डिग्गी से 14 हजार रुपये निकाल लिये थे, यही रुपये बचे हैं बाकी की खर्च हो गये। साथ ही साथ यही भी बताया गया कि यह मो0साईकिल चोरी की है जो हम लोगों ने जनपद बलिया से चुरायी थी। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अर्न्तगत धारा 307/41/ 411 भादवि व 3/25 एवं 4/25 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

  1. जयराम चौहान पुत्र विश्वनाथ निवासी पटखौली थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
  2. संतोष सोनी पुत्र गोविंद निवासी जीराबस्ती थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
  3. आशोक कुमार पुत्र गोविंद वर्मा निवासी जीराबस्ती थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
    बरामदगी-
  4. एक तमंचा व एक-एक जिंदा/खोखा कारतूस 315 बोर।
  5. एक तमंचा व एक-एक जिंदा/खोखा कारतूस 32 बोर।
  6. एक मोटरसाईकिल डिस्कवर बिना नंबर।
  7. एक अदद गुल्ली पीली धातु।
  8. 14 हजार रुपये।