कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत मंदिर से मूर्ति चोरी मामले का सफल अनावरण, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 24.08.2021 को थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत मंदिर से मूर्ति चोरी मामले का सफल अनावरण, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मूर्तियां, प्रतिबंधित तमंचा व कारतूस एवं चाकू बरामद-
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोपागंज पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 03.09.21 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भदसामानवपुर हाइवे तिराहे के पास से 02 शातिरों के कब्जे से प्रतिबंधित तमंचा व कारतूस 303 बोर, एक नाजायज चाकू तथा 06 मूर्तियां बरामद की गयी जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 401/21 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित पायी गयी। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र दुर्योधन निवासी मुइनाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ तथा रामचन्द्र यादव उर्फ मैकू पुत्र कन्हैया निवासी भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 410,411/21 धारा 3/7/25 एवं 4/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

  1. अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र दुर्योधन निवासी मुइनाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
  2. रामचन्द्र यादव उर्फ मैकू पुत्र कन्हैया निवासी भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।
    बरामदगी-
  3. चोरी की 06 मूर्तियां।
  4. प्रतिबंधित 01 तमंचा 303 बोर व कारतूस 303 बोर।
  5. एक अदद नाजायज रामपुरी चाकू।