झूठी सूचना देने वाले पट्टीदार पर कार्यवाही किये जाने की जिलाधिकारी से व्यक्ति ने किया मांग

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर हत्या की झूठी सूचना देने वाले पट्टीदार पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में विशुनपुरा गांव निवासी पीड़ित सीताराम गिरी पुत्र स्व. रामवृक्ष ने बताया कि पट्टीदार से उसकी पुराना जमींनी विवाद चला आ रहा है। बीते 14 अगस्त को थाना दिवस में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। पीड़ित का आरोप है कि समझौते के बाद जब वह 18 अगस्त को विवादित भूमि पर स्थित अपने ट्यूबेल का पंखा खोलने गया तो पट्टीदार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और उच्चाधिकारियों को फोन कर पत्नी की हत्या करने की झूठी सूचना दे दी। कुछ ही देर बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और देखा कि वहां कुछ हुआ ही नहीं है। सच जानने के बाद भी पुलिस पीड़ित और उसके दोनों पुत्रों को पकड़कर थाने पर लायी और चालान कर दिया। झूठी सूचना देकर शासन प्रशासन को परेशान करने वाले पट्टीदार पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया। कार्यवाही न होने के कारण पट्टीदार जानमाल की धमकी दे रहा है।