एक दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 01 अक्टूबर 2021 से दिनांक 25 अक्टूबर 2021 तक

आजमगढ़ 14 सितम्बर– मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मेडिकल व प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी आयु वर्ग के पुरूष व महिला खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, वालीबाल विधाओं में प्रतियोगिता 01 अक्टूबर 2021 से दिनांक 25 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जायेगी। प्रतियागिता सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रति विकास खण्ड मु0 14,000 रू0 की धनराशि में से मु0 7,000 रू0 पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र एवं मु0 5,000 रू0 अन्य व्यय (फील्ड बनावट, चूना, माईक, टेण्ट, कुर्सी, बैनर, माला, स्टेशनरी आदि) व मु0 2000 रू0 विकास खण्ड मुख्यालय से जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के आने-जाने के मार्ग व्यय पर व्यय किया जायेगा।
उन्होने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारियों द्वारा बिल बेसिस/निजी श्रोत से किया जायेगा। प्रतियोगिता आयोजन हेतु खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमे खण्ड विकास अधिकारी अध्यक्ष, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदस्य तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी सदस्य/ सचिव हैं।
उक्त सम्बंधित समिति की देख-रेख में पुरूष व महिला एथलेटिक्स में -100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मी0 दौड़, गोला, डिस्कस, जेबलिंग थ्रो, ऊंचीकूद, लम्बीकूद, कुश्ती पुरुष हेतु -50, 54, 58, 63, 69 भार वर्ग, महिला हेतु-43, 46, 49, 52, 56 भार वर्ग, भारोत्तोलन में पुरुष हेतु- 56, 62, 69, 77 किग्रा, महिला हेतु -44, 53, 58, 63 किग्रा, कबड्डी पुरूष व महिला तथा वालीबाल पुरूष व महिला खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रतियागिता आयोजन के पूर्व खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न कराकर प्रतियोगिता आयोजन का दिनांक, स्थान एवं कार्यवृत्ति तथा सभी युवक/महिला मंगल दलों, पीआरडी सदस्यों, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं विकास खण्ड के समस्त उ0प्रा0 विद्यालय, माध्यमिक, इण्टर एवं महाविद्यालयों को खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित किये जाने की तिथि व स्थान की सूचना एवं मांगी जा रही अन्य बिन्दुओं की सूचना दिनांक 30 सितम्बर 2021 को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय आजमगढ़ को प्राप्त करायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता सम्पन्न कराये जाने के पूर्व व सम्पन्न होने के पश्चात् प्रतियागिता का प्रचार-प्रसार अवश्य कराया जाय, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकें। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं समापन मा0 संसद सदस्य लोकसभा, राज्य सभा सदस्य विधान सभा, विधान परिषद, ब्लाक प्रमुख से आवश्यक रूप से कराया जाय। प्रतियागिता के उद्घाटन एवं समापन के अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-14-09-2021—–