विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के लिए विशेष खबर, जाने क्या है खास

आजमगढ़ 15 सितम्बर– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों/राजनैतिक दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों का समाचार पत्रों/सोशल मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार किया जाना सम्भावित है, जिसकी नियमित समीक्षा एवं व्यय का आंकलन कर विज्ञापनों पर आने वाले व्यय से सम्बन्धित उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय लेखे में सम्मिलित कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग क निर्देशानुसार जनपद स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया जाना है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कमेटी का गठन कर दिया गया है।
उक्त के क्रम मे आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों/ राजनैतिक दलों द्वारा समाचार पत्रों/सोशल मीडिया के माध्यम से किये जाने वाले विज्ञापनों की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार अध्यक्ष, समस्त उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर सदस्य, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार सदस्य, संवाददाता डीडी न्यूज आलोक सिंह सदस्य तथा ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण राकेश श्रीवास्तव सदस्य हैं।
तद्नुसार समिति दिये गये निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु गठित एमसीएमसी ससमय पेड न्यूज की मानीटरिंग कर आवश्यक कार्यवाही एवं वांछित रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ/आयोग को उपलब्ध कराने हेतु उत्तरदायी रहेंगे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-15-09-2021—–