आजमगढ़ :  ज़मीनी विवाद में गोली मारी ,दो घायल

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़

आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना के वाजिदपुर में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने सब्ज़ी विक्रेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।जिससे सब्जी विक्रेता व एक राहगीर घायल हो गया घायलों ने बताया की तीन बाइक सवारों ने इनके दुकान पर फायरिंग कर दी जिसमें नीनक कुमार को गोली लगी जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया, दूकान पर खड़े ग्राहक को भी गोली लगी। जिसका नाम हरिनारायण कुमार उम्र 43 ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज का रहने वाला है। लालगंज लोकसभा की बसपा सांसद संगीता आज़ाद भी मौके पर पहुंचकर घायलों से मिली और उन्होंने बताया वह पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर बदमाशों की गिरफ़्तारी की माँग की है थानाध्यक्ष ने बताया की अभी मुक़दमा दर्ज नहि हुआ है

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot