दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सत्यापन, लाक करने हेतु संशोधित समय-सारणी की गयी निर्गत

प्रेस नोट
आजमगढ़ 20 सितम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत की गयी है। जिसके अन्तर्गत कक्षा 11-12 व अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु दिनांक 17 सितम्बर से 27 सितम्बर 2021 तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना है। समस्त संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (समेस्टर की दशा में दो समेस्टर के अंको को मिलाते हुए), पाठ्यक्रमवार ऐफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के नाम, आदि सूचनाओं को अंकित/ अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना होगा।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-20-09-2021—–