अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की है. अब पता चला है कि सीबीआई की टीम 24 घंटे के अंदर केस को टेकओवर करेगी. यूपी के गृह विभाग से केंद्र के गृह विभाग को संस्तुति पहुंच गई है. जल्द ही सीबीआई की टीम प्रयागराज पहुंचेगी. सीबीआई केस दर्ज कर जांच शुरू करेगी. सबसे पहले सीबीआई को मौका-मुआयना कर एसआईटी से केस टेक ओवर करना है.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है और निष्पक्ष जांच को देखते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की है. गौरतलब है कि नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में लगातार सवाल उठ रहे हैं और कई राजनेताओं से लेकर संत-समाज से जुड़े लोग भी इसे आत्महत्या का मामला मानने से इनकार कर रहे हैं. पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी.