आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजा गया

आजमगढ़। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अमरनाथ गौतम के नेतृत्व में शुक्रवार को समिति के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी सदर के माध्यम से आठ सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजकर एससीएसटी के साथ अन्य पिछडे वर्ग के लोगों को भी प्रमोशन में आरक्षण दिये जाने की मांग किया। जिलाध्यक्ष ने कहाकि भारत का संविधान लागू हुए दशकों बीत गए लेकिन अभी तक कई जातियों को उनकी आबादी के अनुरूप किसी भी विभाग में शत् प्रतिशत हक और अधिकार नहीं मिला। पूना  पैक्ट समझौता लागू न होने कारण और संविधान में दिये हक अधिकार के अनुसार एससीएसटी व ओबीसी समाज को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में न्याय नहीं मिल पाया है। मांग किया कि शिक्षा का हो रहे बाजारी व निजीकरण व तत्काल रोक लगाई जाय और देश में एक समान अनिवार्य शिक्षा कानून लागू किया जाय। प्रत्येक संवर्ग में खाली पड़े आरक्षित पदों को विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरा जाय। साथ ही आदिवासियों के जल जंगल और जमींन की लूट बंद की जाय। नक्सलवाद के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या पर रोक लगाई जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेमनाथ, लाल बहादुर, फूलचंद, अमरनाथ, विनोद कुमार, डा. रामानन्द, डा. प्रमोद कुमार, श्रीचन्द, जालंधर राम, विरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, अखिलेश जेसी गौतम, बहादुर, संजय कुमार, राधेमोहन, राजेश, राजाराम, खिरोधन आदि मौजूद रहे।