संवादाता :- राजेश कुमार
यूपी के हमीरपुर जिले में बाजार में खड़ी एक मारुति वेन में गैस रिसाव से एकाएक आग लग गयी, गाड़ी में आग लगते ही बाजार में हड़कंप मच गया और सड़क में सिलेंडर विस्फोट होने की आसंका के चलते यातायात पूरी तरह रुक गया।
मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे का जहां एक युवक अपनी मारुति कार को सही करवा कर बाजार में कुछ समान लेने पहुचा, वैसे ही गाड़ी में लगे गैस सिलेंडर में रिसाव होने से गाड़ी में आग लग गयी और गाड़ी धू धू कर जलने लगी ,स्थानीय लोगो ने बड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया और एक बाद हादसा होने से बाल बाल बच गया।