आज़मगढ़ 27 सितम्बर -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कार्यालयों के औचक निरीक्षण के क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद आज़मगढ़ का औचक निरीक्षण किया, जहॉं कुल 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसमें कुछ कर्मचारी 2-3 सप्ताह से लगातार अनुपस्थित थे। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी विकास कुमार को अनुपस्थित कर्मचारियों का उनकी अनुपस्थित तिथियों का वेतन तत्काल बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर संस्तुति सहित उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि स्पष्टीकरण सन्तोषजनक पाये जाने के उपरान्त ही बाधित वेतन को आहरित किये जाने की अनुमति दी जायेगी।
मण्डलायुक्त श्री पन्त द्वारा किये गये निरीक्षण में पाया गया कि कर निर्धारण अधिकारी भरत लाल एवं लिपिक युवराज सोनकर 23 सितम्बर से, राजस्व निरीक्षक अनुज कुमार गुप्ता 25 सितम्बर से, एलआई पुरेन्द्र सिंह 7 सितम्बर से, राजद्वार साहब लाल 01 सितम्बर से, चौकीदार रामकेश 21 सितम्बर से लागातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इनके अलावा राजस्व निरीक्षक अनूप कुमार भारती, चालक सुरेन्द्र यादव, लाइट प्यून विनोद कुमार गौड़ तथा चपरासी संजय कुमार गौंड़ भी निरीक्षण की तिथि में अनुपस्थित पाये गये।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कहा कि कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा शासकीय कार्यों के समयबद्ध रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु कार्यालयों का नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण होता रहेगा। उन्होंने समस्त मण्डलीय एवं जनपदीय कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं कार्यालय में समय से आयें तथा अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए शासकीय कार्यों का समयबद्ध रूप से सम्पादन करायें।
स्पष्ट दिशा निर्देशों की जानकारी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाय: मण्डलायुक्त
आज़मगढ़ 27 सितम्बर -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कहा है कि मण्डल के जनपदों में आधार कार्ड सम्बन्धी गतिविधियॉं काफी कम हैं, जिसे बढ़ाने के लिए सभी रजिस्ट्रार को उपलब्ध कराई गयी सभी मशीनों को तत्काल सक्रिय करना जरूरी है। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में भारत सरकार के इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की आयोजित बैठक में मण्डल के जनपदों में रजिस्ट्रारवाईज़ आधार कार्ड बनाने एवं शुद्ध किये जाने की समीक्षा करते हुए कहा जिन रजिस्ट्रार को जितनी मीशीनें उपलब्ध कराई गयी है उसे तत्काल सक्रिय करें। उन्होंने कतिपय रजिस्ट्रार द्वारा व्यक्त की गयी विसंगतियों के दृष्टिगत अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र को निर्देश दिया कि शीघ्र की मण्डल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रजिस्ट्रार्स की शंकाओं का समाधान कराया जाय। इस सम्बन्ध में उन्होंने लखनऊ से आये यूआईडीएआई के असिस्टेन्ट डायरेक्टर जनपद को भी स्पष्ट गाइड लाइन उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सभी आयुवर्ग के आधार परिपूर्णता की समीक्षा में पाया कि 0-5 वर्ष आयुवर्क का आज़मगढ़ में 6 प्रतिशत, बलिया में 9 एवं मऊ में 5 प्रतिशत आधार की गतिविधियॉं पूर्ण हैं, जबकि 5-18 आयुवर्ग के आज़मगढ़ में 81 प्रतिशत, बलिया में 90 एवं मऊ में 84 प्रतिशत तथा 18 वर्ष के ऊपर का आज़मगढ़ 107 प्रतिशत, बलिया में 104 एवं मऊ में 107 प्रतिशत आधार पूर्ण है। मण्डलायुक्त ने कहा कि 5-18 आयुवर्ग में आज़मगढ़ एवं मऊ काफी कम है तथा सभी आयुवर्ग को मिला कर बलिया की अपेक्षा आज़मगढ़ में 3 एवं मऊ में 2 प्रतिशत कम आधार पूर्ण है। उन्होंने दोनों जनपदों के अपर जिलाधिकारियों को इस ओर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने आधार कार्ड सम्बन्धी गतिविधियों के लिए मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नामित किये जाने का भी निर्देश दिया।
बैठक में यूआईडीएआई के असिस्टेन्ट डायरेक्टर जनरल डा. प्रवीण कुमार सिंह ने रजिस्ट्रारवाईज़ टारगेज के सापेक्ष सक्रिय किट का विवरण देते हुए बताया कि मण्डल के जनपदों में इण्डिया पोस्ट, बेसिक शिक्षा, बैंक, सीएससी ई-गर्वनेन्स, बीएसएनएल, नवोदय विद्यालय समिति, आईपीपीबी एवं डब्ल्यूसीडी को अलग-अलग टारगेट दिये गये हैं जिसके सापेक्ष कम किट्स ऐक्टिव हैं। इस पर मण्डलायुक्त श्री पन्त ने सभी रजिस्ट्रार को उपलब्ध सभी किट्स को तत्काल सक्रिय करने का निर्देश दिया। इसके साथ उन्होंने आधार कार्ड बनाने व करेक्शन करने वाले स्थलों पर बोर्ड लगवाने अथवा अनिवार्य रूप से वाल राइटिंग कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि आम जन की सुविधा को देखते हुए आधार की अलग सर्विसेज़ के लिए लगने वाले शुल्क का भी अवश्य उल्लेख किया जाय।
इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया क्रमशः आज़ाद भगत सिंह, केहरी सिंह एवं आरके सिंह, यूआईडीएआई के अनूप शुक्ला व अखिल खन्ना, तीनों जनपद के बीएसए, एलडीएम, डीपीओ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।