आजमगढ़ 29 सितम्बर– जिलाधिकारी ने मुबारकपुर कस्बे में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को दिए हैं l
उक्त के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज मुबारकपुर कस्बे में सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से बाजार में बिकने वाले दूध, तेल, मिठाई, हल्दी, मसाले एवं नमक के 32 नमूनों की जांच मौके पर ही एफएसडब्ल्यू (फूड सेफ्टी एंड व्हील्स) के माध्यम से की, जिसमें 26 नमूने जांच उपरांत संतोषजनक एवं 06 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच में फेल पाए गएl
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खुले में ठेले, खोमचे पर चाट, समोसे, फल, सब्जी इत्यादि बेचने वाले सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं का निरीक्षण कर सभी को बंद डस्टबिन, खाद्य पदार्थों को ढककर रखने एवं स्वच्छ जल को ही पीने तथा खाद्य पदार्थों के निर्माण में प्रयोग करने की सख्त हिदायत विभाग द्वारा दी गई l निर्देशों का अनुपालन न पाए जाने पर विभाग द्वारा ऐसे सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी l
—-जि0सू0का0-आजमगढ़-29-09-2021—–