बिलरियागंज : उप जिला अधिकारी सगड़ी ने किया एफसीआई गोदाम निरीक्षण 

रोशन लाल | बिलरियागंज |

 

उप जिला अधिकारी सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी ने एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण ।खामियां मिलने पर कर्मचारियों को दी सही से काम करने की चेतावनी बिलरियागंज मार्केट में स्थित एफसीआई गोदाम मधनापार मोड़ पर स्थित है जहाँ उप जिलाधिकारी सगड़ी बोर्ड की परीक्षा चल रही विद्यालयों की जांच करने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रही थीं इसी कड़ी में उन्होंने मधनापार मोड़ पर एक ट्रक से माल उतरते देखा शंका होने पर उन्होने गाड़ी रोकी और गोदाम में चली गई तो पता चला की यह एफसीआई बिलरियगंज का गोदाम है गोदाम के अंदर काफी अंधकार था उजाले की व्यवस्था उचित नहीं थी और कांटा तथा बोरा और अनाज तीतर बितर पड़े हुए थे इस संबंध में उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को चेतावनी दी और कहा कि यह खाने का सामान है इसको सही तरीके से रखा जाए और गोदाम में उजाले की उचित व्यवस्था की जा तथा लेखनी का रजिस्टर सही रखा जाए जिससे समय-समय पर सारी जानकारियां सही प्राप्त करके ऊपर तक शासन प्रशासन को भेजा जा सके