विद्युत कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध किया प्रदर्शन

आजमगढ़। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर सोमवार को विद्युत कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगों को लेकर वितरण खंड द्वितीय के परिसर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।  क्षेत्रीय अध्यक्ष सूर्या सिंह ने कहाकि विद्युत कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलनरत् है। सरकार कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। पॉवर कारपोरेशन लखनऊ के प्रबंधन से कर्मचारियों ने मांग किया कि 6600 ग्रेड पे लागू कर वेतन विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाय। उन्होने कहाकि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी आगामी 9 नवम्बर को शक्ति भवन पर केन्द्रीय अध्यक्ष बब्बू अवस्थी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी, राजीव कुमार िंसह, राजबिहारी पांडेय, क्षेत्रीय महामंत्री सूरज प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।