अतरौलिया: सामान्य हिंदी की जगह हिंदी प्रश्न पत्र पर ही करा दी गयी परीक्षा

आशीष कुमार निषाद, अतरौलिया, आजमगढ़

आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र में अजगरा में स्थित बाबूलाल इंटर कॉलेज का है इस परीक्षा केंद्र पर मारुति इंटर कॉलेज एदिल पुर का सेंटर आया हुआ है जिसमें इंटरमीडिएट सामान्य वर्ग के लगभग 28 अभ्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 18 फरवरी को परीक्षा के प्रथम दिन ही विद्यालय प्रशासनिक लापरवाही से इन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य हिंदी की जगह हिंदी प्रश्न पत्र (जो कला वर्ग के लिए होता है) से ही परीक्षा करवा दिया गया।
परीक्षार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot