मुंबई :  पूर्व विधायक वारिस पठान के बयान की अबू आसिम आज़मी ने की निंदा

मुम्बई |सैयद ज़हूर आलम |

मुंबई -सपा नेता व विधायक अबू आसिम आज़मी ने पूर्व विधायक वारिस पठान के बयान की कटु निंदा की है अबू आसिम आज़मी ने कहा कि nrc व caa के विरोध की इस लड़ाई में मुसलमान के साथ हिन्दू, सिख, ईसाई और सब कंधे से कन्धा मिलाकर साथ खड़े है और हमेशा से रहे है। ए आई एम एम पार्टी के पूर्व विधायक वारिस पठान ने जो कहा ये सिर्फ उनकी पार्टी की बांटने की राजनीति है, जिस से इस मुल्क का कोई भी मुसलमान इत्तेफाक नहीं रखता है, बता दे कि 2 दिन पहले कर्नाटक की एक सभा मे वारिस पठान ने कहा था, ज़रूरत पड़ने पर 15 करोड़ मुसलमान 80 करोड़ पर भारी पड़ेंगे, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बी जे पी से मिल कर वोटों के ध्रुवीकरण करने और हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम करती है।अबू आसिम आज़मी -विधायक व महाराष्ट्र प्रदेश अध्य्क्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि देश का मुसलमान बिल्कुल इनके बात से असहमत है, और इनके इस बयान का पुरजोर तरीके से कंडेम करता है।
पूर्व विधायक वारिस पठान के विरुद्ध अभी अभी मुम्बई के अंधेरी पोलिस स्टेशन में संघर्ष समिति के अध्यक्ष पृथिवी म्हस्के ने सह पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है।