आजमगढ़ 18 अक्टूबर– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज विकास खण्ड पल्हनी, आजमगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को विधिक रूप से जागरूक किया गया।
इस विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 हेतु पारित दिशा निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया। शिविर में उपस्थित जनसामान्य को शासन द्वारा लोक कल्याण हेतु चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आवास पेंशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता द्वारा वादों को आपसी सहमति से निपटाने आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिक्षा के अधिकार महिला के अधिकार, घरेलू हिंसा के साथ (नालसा ऐप) महिला, बच्चों, गरीब व कमजोर वर्ग के साथ व्यक्तियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।
एडीओ पंचायत पल्हनी द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ कई अन्य सुविधाऐं भी प्रदान की जायेगी, जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें। लिपिक जि0वि0 से0प्रा0 ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि वे जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है वे उस क्षेत्र में मेंहनत करके आगे बढ़ सकती है, कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलायें काम नहीं कर रही है। महिलायें शिक्षित हांगी तो उनका परिवार भी शिक्षित होगा तथा वे एक शिक्षित समाज का निर्माण करेंगी।
शिविर में उपस्थित आम जन को मध्यस्थ विजयप्रताप यादव ने विधिक जागरूकता के माध्यम से उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं।
इस मौके पर एडीओ पंचायत, विकास खण्ड पल्हनी के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाईकर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-18-10-2021—–