आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम चलाया जाय – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 22 अक्टूबर– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेश फोरम का गठन किया जाना है, जिसमें कार्यालय का प्रमुख अध्यक्ष होगा तथा एक सीनियर आफिसर को नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा। नोडल अधिकारी अपने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सभी पात्र सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी 2022 को कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक स्थान पर एकत्रित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ कराएंगे, साथ ही साथ आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अवसर पर निर्वाचन ड्यूटी हेतु अपने विभाग के कर्मचारियों के नाम प्रेषित कराना, कर्मियों की ड्यूटी संबंधी कार्य तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएंगे।
उक्त के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता दिनांक -01 जनवरी 2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्गत कर दिया गया है, जिसके अनुसार 01 जनवरी 2022 को ऐसे सभी नागरिकों जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या इससे अधिक आयु के हो तथा उनका नाम विधान सभा निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है, प्रारूप-6 के माध्यम से अपना नाम विधान सभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करा सकते है। इसके अतिरिक्त दिनांक- 07, 13, 21 एवं 28 नवम्बर 2021 (रविवार) के दिनों में विशेष अभियान की तिथियां घोषित की गयी है। विशेष अभियान की तिथियो में समस्त बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे, उनके पास भी दावें/ आपत्तियां जमा कर सकते हैं। उन्होने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने कार्यालय में वोटर अवेयरनेस फोरम (वीएएफ) का गठन कर नोडल अधिकारी नाम, पदनाम, विभाग का नाम एवं मोबाइल संख्या प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर भेजवाना सुनिश्चित करें।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-22-10-2021—–