खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत किसानों से सीधे धान की खरीद एजेन्सीवार की जायेगी – एडीएम

आजमगढ़ 25 अक्टूबर– अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत किसानों से सीधे धान की खरीद एजेन्सीवार की जायेगी। उन्होने बताया कि वर्ष 2021-22 में धान क्रय हेतु तहसील सदर के अन्तर्गत ब्लाक पल्हनी में खाद्य विभाग के 1, जहानागंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, एफसीआई के 1, सठियांव (मुबारकपुर) में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, रानी की सराय में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, तहसील सगड़ी के अन्तर्गत ब्लाक बिलरियागंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, एफसीआई के 1, महराजगंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, हरैया में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, अजमतगढ़ (जीयनपुर) में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 4, तहसील बूढ़नपुर के अन्तर्गत ब्लाक अहरौला में पीसीएफ के 2, अतरौलिया में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, कोयलसा में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, तहसील निजामाबाद के अन्तर्गत ब्लाक तहबरपुर मे खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 2, मिर्जापुर में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, मुहम्मदपुर में खाद्य विभाग के 1, तहसील फूलपुर के अन्तर्गत ब्लाक फूलपुर में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, पवई में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, तहसील मार्टीनगंज के अन्तर्गत ब्लाक मार्टीनगंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 4, तहसील लालगंज के अन्तर्गत ब्लाक लालगंज में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 1, तरवां में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 5, ठेकमा में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 4, तहसील मेंहनगर के अन्तर्गत ब्लाक मेंहनगर में खाद्य विभाग के 1, पीसीएफ के 5, पल्हना में पीसीएफ के 2, इस प्रकार खाद्य विभाग, पीसीएफ एवं एफसीआई के कुल 66 धान क्रय केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-25-10-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot