आजमगढ़: जजी मैदान में प्रदशनी लगाए जाने हेतु इच्छुक व्यक्ति को करना होगा ये काम

आजमगढ़ 25 अक्टूबर– अध्यक्ष नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/ एस0टी0 एक्ट आजमगढ़ शिवचन्द ने बताया कि जनपद आजमगढ के जजी मैदान में प्रदशनी लगाए जाने हेतु बंद निविदा आमन्त्रित किया जाता है।
अतः जनपद न्यायालय आजमगढ के जजी मैदान में माह नवम्बर व माह दिसम्बर 2021 के मध्य प्रदर्शनी आदि लगाए जाने के इच्छुक व्यक्ति/संस्था/विभाग अपना आवेदन पत्र अंतिम तिथि दिनांक 30 अक्टूबर 2021 तक नजारत अनुभाग मे प्रस्तुत करें। प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ ’जनपद न्यायाधीश आजमगढ’ के नाम से बना रु0 2,00,000 का जामानत धनराशि का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य है तथा प्रतिदिन किराये की राशि कम से कम रु0 2,50,000 होना अनिवार्य है इससे कम की राशि तथा अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कांई विचार नही किया जाएगा। निविदा दिनांक 30.10.2021 को सायं 4.30 पर खोला जायेगा। आवेदकगण दस कक्षीय न्यायालय भवन के हाल ऑफ जस्टिस में निविदा खुलने के दौरान उपस्थित रह सकते हैं। प्रकाशन व्यय स्वयं प्राथीगण द्रारा ही वहन किया जायेगा। नीलामी से सम्बधित विस्तृत सूचना जनपद न्यायालय आजमगढ के नजारज अनुभाग से प्राप्त कर सकते है अथवा न्यायालय के वेबसाईट district.ecourts.govt.in/azamgarh पर देख सकते है।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-25-10-2021—–