चयन ट्रायल आयोजन में पूरे प्रदेश में कुल 117 प्रशिक्षकों का विभिन्न खेलों में हुआ चयन

आजमगढ़ 26 अक्टूबर– क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को आयोजित प्रशिक्षकों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया था, जिसका परिणाम 25 अक्टूबर 2021 को घोषित किया गया है। पूरे प्रदेश में कुल 117 प्रशिक्षकों का चयन विभिन्न खेलों में किया गया है, जिसमें एथलेटिक्स में 12, तीरन्दाजी में 01, नेटबाल में 02, जिमनास्टिक में 03, ताइक्वाण्डो 02, हैण्डबाल में 09, बास्केटबाल में 02, पावरलिफ्टिगं में 01, भारोत्तोलन में 03, हाकी में 21, बाक्सिंग में 04, क्रिकेट में 08, खो-खो में 02, कबड्डी में 05, शूटिगं में 02, कुश्ती में 04, कराटे में 01, कयाकिगं एण्ड केनोइगं में 01, फुटबाल में 15, वालीबाल में 08, जूडो में 09, लान टेनिस में 01, तथा बैडमिण्टन में 01 प्रशिक्षक शामिल है। इन सभी प्रशिक्षकों का विभिन्न जनपदों में तैनाती प्रदान की गयी है। जनपद आजमगढ़ में एथलेटिक्स में मिथलेश यादव, बास्केटबाल में नागेन्द्र क्रिकेट में अवधेश यादव तथा जिमनास्टिक में विष्णुलाल को तैनात किया गया है। इसी प्रकार मऊ में हैण्डबाल में राजीव कुमार जयसवाल, कबड्डी में जैनुल आबदीन तथा कुश्ती में ओसामा जौहर तथा बलिया में शूटिगं में रोहित भारद्धाज को तैनात किया गया है। आजमगढ़ में 04, मऊ में 03 तथा बलिया में 01, इस प्रकार आजमगढ़ मण्डल में कुल 08 प्रशिक्षक तैनात किये गये है।