मिशन शक्ति निर्भया एक पहल के अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक

आजमगढ़। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर के माध्यम से कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय जागरूकता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिशन शक्ति निर्भया एक पहल के अंतर्गत दूसरे दिन महिलाओं को स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए योग व कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए महिला थाना प्रभारी मधुपनिका ने कहाकि महिलाएं घबराएं नहीं हिंसा का विरोध करें। पुलिस महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान के लिए तत्पर है। उन्होने कहाकि सरकार महिलाओं के उत्थान और उन्हे सशक्त बनाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है जिसका लाभ लेकर वह खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। योगाचार्य देवविजय यादव ने कहाकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ स्वस्थ रहने की जरूरत है। नियमित योग से जहां वह निरोग रहेंगी वहीं कराटे के प्रशिक्षण से उनमें आत्म सुरक्षा का एहसास होगा।
आयोजक संतोष कुमार पांडेय ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री, बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मी बाई, महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, सुमंगला योजना, सामुहिक विवाह, दहेज से पीड़ित माहिलाओं को मिलने वाले कानूनी व आर्थिक सहायता योजना, पति के मृत्युपरांत निराश्रित महिलाओं के पुत्रियों के विवाह हेतु मिलने वाले अनुदान, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा प्रोत्साहन योजना सहित तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर पूनम द्विवेदी, सीमा सिंह, रविप्रकाश यादव, मानसी शर्मा, उर्मिला देवी, प्रेमलता, जैनफर नरसिंह यादव, सुमित कुमार, बालचन्द मौर्य, अभिषेक त्रिपाठी, आलोक, संतोष, अभिषेक सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।