अंजुमन गुरूटोला कमेटी द्वारा गुरूटोला मुहल्ले में 31 अक्टूबर को

आजमगढ़। अंजुमन गुरूटोला कमेटी द्वारा गुरूटोला मुहल्ले में 31 अक्टूबर दिन रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन रात 8 बजे से किया गया है। इस आशय की जानकारी कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अफजल व सचिव मुन्नी इदरीसी ने दी। उन्होने बताया कि जलसे की अध्यक्षता मोहम्मद रजा अजीजी करेंगे और जलसे को अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद असलम नेवादा मुबारकपुरी सम्बोधित करेंगें। गयासुद्दीन, हाफिज मुहम्मद आरिफ, अबुशाद, गुलाम नबी द्वारा नातिया कलाम किया जायेगा।